सरकारी स्कूल की किशोरियों को मुफ्त नैपकिन के लिए 30 करोड़ मंजूर


लखनऊ। छात्राओं की सेहत के लिए नेशनल हेल्थ मिशन ने अहम कदम उठाया है। राष्ट्रीय किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत छात्राओं को मुफ्त सेनेटरी पैड उपलब्ध कराया जाएगा। सेनेटरी पैड छात्राओं को मुफ्त दिया जाएगा।



सरकारी स्कूल की कक्षा छह से 12 तक की छात्राओं को मुफ्त सेनेटरी पैड मुहैया कराए जाएंगे। शिक्षा विभाग की तरफ से 26,27,176 छात्राओं की सूची एनएचएम को सौपी गई है। इसमें कक्षा छह से आठ में 22,90,798 छात्राएं हैं। 3,36,378 छात्राएं हैं। इन छात्राओं को सेनेटरी पैड देने के लिए 30 करोड़ रुपये बजट आवंटित किया गया है। अफसरों का कहना है कि पैड स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग खरीदेगा।