एएमयू में गर्मियों की छुट्टियां घोषित, 29 मई से रहेगा अवकाश


अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय सहित इससे संबंधित संस्थानों व सभी स्कूलों तथा मलप्पुरम, मुर्शिदाबाद और किशनगंज केंद्रों में 29 मई से 13 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा करदी गई है।



जबकि मेडिसिन और यूनानी मेडिसिन संकायों में ग्रीष्मकालीन अवकाश दो चरणों 25 मई से 26 जून तक ( स्लॉट- 1) और 28 जून से 30 जुलाई तक (स्लॉट- 2) होगा। विश्वविद्यालय की अधिसूचना के अनुसार, 27 जून चिकित्सा और यूनानी चिकित्सा संकायों में संयुक्त कार्य दिवस होगा।