लखनऊ,विशेष संवाददाता। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ग्राम पंचायत अधिकारी के 1468 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए 23 मई से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। अंतिम तिथि 12 जून है।
शुल्क समायोजन और आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 19 जून है। सामान्य वर्ग के लिए 849, एससी 356, अनुसूचित जनजाति सात, अन्य पिछड़ा वर्ग 139 और ईडब्ल्यूएस के लिए 117 पद हैं।
आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना के मुताबिक आयोग की वेबसाइट http//upsssc.gov.in पर आवेदन किया जा सकेगा। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2022 (पीईटी) वाले पात्र होंगे। पीईटी में शून्य या नकारात्मक अंक पाने वाले मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। इंटर या उसके समकक्ष परीक्षा पास करने वाले पात्र होंगे। कंप्यूटर में ट्रिपल सी प्रमाण पत्र भी होना चाहिए। आयु सीमा 18 से 40 वर्ष है। भर्ती लिखित परीक्षा के आधार पर की जाएगी।