फिर बढ़ी शिक्षकों की सीनियॉरिटी लिस्ट अपलोड करने की तारीख, अब 11 तक


, लखनऊ : प्राइमरी शिक्षकों के प्रमोशन के लिए सीनियॉरिटी लिस्ट पोर्टल पर अपलोड करने की तारीख नौ मई से बढ़ाकर 11 मई कर दी है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने आपत्ति निस्तारण के बाद 11 मई तक लिस्ट अपलोड करने के निर्देश सभी बीएसए को दिए हैं। लगभग तीन महीने में नौवीं बार यह तारीख बढ़ाई गई है।


बार-बार तारीख बढ़ाए जाने पर शिक्षकों में खासा रोष है। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक असोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह और *उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष निर्भय सिंह का कहना है कि इससे पता है चलता है कि अधिकारी शिक्षकों के प्रमोशन को लेकर गंभीर नहीं हैं।*