नई पेंशन योजना (NPS) के विरोध में शिक्षकों ने किया प्रदर्शन


नई पेंशन योजना के विरोध में शिक्षकों ने किया प्रदर्शन



अटेवा के बैनर तले सरकारी कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने नई पेंशन स्कीम का विरोध किया है। 1 अप्रैल को माध्यमिक विद्यालय में नए शैक्षिक सत्र शुरू हुआ है।



राजेन्द्र प्रसाद इंटर कॉलेज में शिक्षकों ने नई पेंशन स्कीम का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। माध्यमिक विद्यालय शिक्षक ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 1 अप्रैल 2005 को पुरानी पेंशन खत्म कर नई पेंशन योजना लागू की थी जो किसी भी सूरत में कर्मचारियों के हित में नहीं है। उन्होंने बताया कि नई पेंशन योजना के विरोध में कॉलेज के शिक्षक एवं अन्य विभागों ‍ के कर्मचारी 1 अप्रैल को काला दिवस मना रहे हैं। अटेवा ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षक और राज्य कर्मचारी संघ आंदोलन चलाते रहेंगे।