5 का अर्थ है फाउंडेशन स्टेज: इसमें पहले तीन साल प्री-स्कूलिंग शिक्षा के तहत आते है और अगले 2 साल में कक्षा 1 एवं 2 भी इस फाउंडेशन स्टेज में शामिल है।
3 यानी प्रीप्रेटरी स्टेज: इसमें 3 से 5 तक की कक्षा शामिल है।
3 यानी मिडिल स्टेज: इसमें 6 से 8 तक की कक्षा शामिल है।
4 यानी सेकेंडरी स्टेज:इसमें 9 से 12 तक की कक्षा शामिल है।NCF के मुताबिक कक्षा 3 से शुरू की जानी चाहिए लिखित परीक्षा नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क (NCF) के मसौदे यानी ड्राफ्ट में कहा गया है कि 3 से 8 साल (नर्सरी-कक्षा 2) के बच्चों के ऊपर लिखित परीक्षाका बोझ नहीं पड़ना चाहिए क्योंकि ये समय उनके शारीरिक विकास के साथ-सह उनके मानसिक विकास का भी होता है जिस समय उन्हें दिमागी तनाव से जितना दूर रखा जाये उतना बेहतर है। इस आयु के बच्चे अलग तरीके से सीखते हैं और अपनी शिक्षा को अलग तरह से व्यक्त भी करते हैं। सीखने के परिणाम या योग्यता की उपलब्धि का आकलन करने के कई तरीके हो सकते हैं।
NCF द्वारा दिए गए 8 करिकुलम
आर्ट्स
विज्ञान
गणित और कम्प्यूटिंग
वोकेशनल एजुकेशन
फिजिकल एजुकेशन
सामाजिक विज्ञान
इंटर-डिसिप्लिनेरी एरिया