ITR Filing Update: आयकर रिफंड आवेदन हेतु महत्वपूर्ण जानकारी



*ITR Filing Update*

वित्तीय वर्ष (2022-23) का इनकम टैक्स पोर्टल पर ITR फाइलिंग का प्रोसेस शुरू हो चुका है।

ITR फाइलिंग से पूर्व कुछ महत्वपूर्ण बातें, जिसे आप एक बार क्रॉस चेक कर लीजिए।

1. आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड आपस मे लिंक हो। लिंक स्टेटस आप यहाँ से चेक करें।


2. आधार कार्ड में दर्ज मोबाइल न0 चालू हो।

3. यदि आपका रिफंड बन रहा है तो, रिफंड वापसी हेतू किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में बचत खाता हो, तथा खाते में पैन कार्ड लिंक हो।

बेसिक में कार्यरत शिक्षकों के ITR फाइलिंग हेतू अभी फार्म 26AS अपडेट नही हुआ है, जैसे ही फार्म 26AS अपडेट होगा, इसकी सूचना आपको मैसेज के माध्यम से दी जाएगी।