प्रेरणा DBT स्टूडेंट वेरिफिकेशन के सम्बन्ध में सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी/शिक्षक ध्यान दें



*सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी ध्यान दें।*

➡️ DBT एप्प का नया version आ गया है। कृपया सभी शिक्षक Playstore से डाउनलोड कर लें।


➡️ बच्चों का वेरिफिकेशन करते समय निम्न बातों का विशेष ध्यान देना है।
*1-* वेरिफाई करते समय यदि किसी बच्चे के अभिभावक का आधार बदलना है तो वही पर yes/No में पूछेगा। वेरीफाई करने के बाद डेटा सीधे खण्ड शिक्षा अधिकारी के लॉगिन पर जाएगा।
*2-* यदि किसी बच्चे को ड्रॉपआउट/डिलीट करना है तो वही पर कर दें। अन्यथा बच्चा वेरिफाई होकर अगले चरण में चला जाएगा।

*उक्त सूचना को ब्लॉक स्तर पर संचालित सभी Whatsapp group पर फारवर्ड कर दें। जिससे होने वाली समस्या का सामना ना करना पड़े।*

ध्यान रहे उक्त कार्य अगले 2 दिन में पूर्ण कराना है।

*आज्ञा से*
Bsa Bareilly