बेसिक स्कूलों की बेहतरी को प्रधानों व प्रधानाध्यापकों की भूमिका अहम- BSA

 

ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन



पीलीभीत। अमरिया क्षेत्र ब्लॉक संसाधन केंद्र पर सोमवार को प्रधानों और प्रधानाध्यापकों की ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बेसिक स्कूलों को बेहतर स्थिति को लेकर चर्चा हुई। कहा गया कि बेसिक स्कूलों की बेहतरी को प्रधानों और प्रधानाध्यापकों की भूमिका अहम है।






मुख्य अतिथि बीएसए अमित कुमार सिंह ने कहा कि ग्राम प्रधान और स्कूल के प्रधानाध्यापक उस गाड़ी के दो पहिये हैं जिन पर बच्चों के भविष्य का निर्माण होता दोनों पक्ष अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करते हुए विद्यालयों में शैक्षिक और भौतिक स्तर को बेहतर से बेहतरीन बनाने में अपनी ताकत लगाए। विद्यालयों में शैक्षिक वातावरण बेहतर होने से विद्यार्थियों में उत्साह बढ़ता है।



उन्होंने एक अप्रैल से शुरू होने पर जोर दिया। वाले नए सत्र को जश्न के रूप में शुरू करने को कहा।

इस दिन बच्चों को पाठ्यपुस्तकों का वितरण जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही स्कूल चलो अभियान के तहत नियमित रूप से अभिभावकों के साथ बैठक करने

इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे