लखनऊ। प्रदेश सरकार विद्यार्थियों की पढ़ाई के साथ उनके स्वास्थ्य का भी ख्याल रखेगी। इसके लिए नए सत्र में माध्यमिक के विद्यार्थियों का हेल्थ कार्ड भी तैयार किया जाएगा। छात्रों के रिपोर्ट कार्ड में पढ़ाई के नंबर के साथ इसका भी उल्लेख होगा। इसमें स्वास्थ्य विभाग का सहयोग लिया जाएगा। विद्यालय में डॉक्टरों को बुलाकर स्वास्थ्य और संचारी रोग से जुड़ी कार्यशालाओं का भी आयोजन किया जाएगा। कवायद के तहत स्वास्थ्य परीक्षण के बाद आने वाली रिपोर्ट को विद्यार्थियों के तिमाही छमाही रिपोर्ट कार्ड में शामिल किया जाएगा। इसका प्रारूप माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी किया जाएगा। जिन विद्यार्थियों के स्वास्थ्य में किसी तरह की कमी या दिक्कत होगी, उन्हें पौष्टिक खाने के प्रति जागरूक किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने बताया कि इसका फायदा विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मिलेगा। जहां एक तरफ विद्यार्थियों में जागरूकता आएगी, वहीं उनके अभिभावक भी इसे लेकर सतर्क होंगे। समय-समय पर होगा परीक्षण : आम तौर पर इस उम्र में युवा अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग नहीं होते हैं। यही वजह है कि उन्हें कई तरह की दिक्कत भी होती है। इसके कारण कई को चश्मे कम उम्र में ही लग जा रहे हैं, जबकि लड़कियों में भी कई तरह की समस्याएं बढ़ रही हैं। इसे ध्यान में रखते हुए विभाग ने यह नई पहल शुरू की है।