12 April 2023

स्थानांतरण आदेश जारी करने की मांग



 
प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा निदेशालय में शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) महेंद्र देव को मुख्यमंत्री को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन सोमवार को सौंपा।

शिक्षक शिक्षकों के ऑनलाइन स्थानांतरण का आदेश तत्काल जारी करने, 27 जनवरी 2020 के शासनादेश के अनुसार वर्तमान में उपलब्ध सभी रिक्त शिक्षकों व प्रधानाचार्यों के पदों पर ऑनलाइन स्थानांतरण शुरू करने, शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरणऔर दो नवंबर 2021 के कार्यवृत्त के अनुसार समस्याओं के समाधान की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद अग्रवाल, प्रांतीय मंत्री तारकेश्वर सिंह आदि उपस्थित रहे।