शाहजहांपुर। स्कूल को किन्हीं कारणों से छोड़ने वाले बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने एक बार फिर से कवायद शुरू कर दी है। विभाग ने हाउस होल्ड सर्वे कराने के लिए दो चरणों में प्लान तैयार किया। विद्यालय का स्टाफ घर-घर जाकर कुंडी खटखटाकर बच्चों को स्कूल तक लाने का काम करेगा।
परिषदीय विद्यालयों में बच्चों का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद नए सत्र के लिए तैयारियां शुरू हो गईं। विभाग का लक्ष्य है कि पूर्व में नामांकित आंकड़े से छात्र संख्या में कमी नहीं होना चाहिए। इसके लिए नामांकन पर जोर दिया गया। वहीं दूसरी ओर किन्हीं कारणों के चलते स्कूल छोड़ने वाले बच्चों को फिर से शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने की कवायद शुरू हो गई। बीईओ व डीसी सामुदायिक अमित सिंह ने बताया कि विभाग ने हर वर्ष की तरह हाउस होल्ड सर्वे कराने का प्लान तैयार किया। प्रयास है कि बच्चों को स्कूल से जोड़ा जा सके।