ग्रामीणों ने प्राथमिक स्कूल में बंद किए छुट्टा पशु


विकासखंड बिजुआ के गांव गदियाना में छुट्टा पशुओं से परेशान किसानों ने पशुओं को प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया। सुबह जब विद्यालय खुलने का समय हुआ और अध्यापक पहुंचे तो वहाँ छुट्टा पशुओं को बंद देखकर दंग रह गए।





शासन का सख्त आदेश था कि 31 मार्च तक सभी छुट्टा पशुओं को गो आश्रय केंद्र पहुंचा दिया जाए। आधे से अधिक अप्रैल बीत गया लेकिन छुट्टा पशुओं से किसानों को । निजात नहीं मिल पाई है। मंगलवार की शाम को गदियाना में छुट्टा पशुओं प्राथमिक स्कूल में बंद कर दिया। गेट पर पोल खड़े कर दिए जिससे पशु बाहर न निकल सके 1 सुबह जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो छुट्टा पशु बन्द थे। अध्यापकों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पोल को हटाकर गेट खोल कर सभी छुट्टा को बाहर किया गया, इस दौरान दो घण्टे तक शिक्षण कार्य बाधित रहा। ग्रामीणों ने शीघ्र ही छुट्टा पशुओं से निजात दिलाने की मांग की है।