लखनऊ, । निकाय चुनाव में आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं, है तो क्या नाम व अन्य सभी विवरण सही है? इन सवालों की जानकारी आपको निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर मिल सकती है।
आयोग की sec.up.nic.in पर आप अपने इण्टरनेट मोबाइल, लैपटाप, टैबलेट, डेस्कटॉप कम्प्यूटर आदि के जरिये वोटर लिस्ट में अपने, अपने परिवार के अन्य सदस्यों के नाम और अन्य ब्यौरे की तस्दीक कर सकते हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने वोटरों की सहूलियत के लिए अपनी इस वेबसाईट पर यूएलबी इलेक्शन 2023 के नाम से एक नया लिंक शुरू किया है।
वेबसाइट खुलने पर दाहिने तरफ इलेक्शन लाइव के नाम से नया लिंक शुरू किया गया है। इसके दो हिस्से हैं और दोनों ही ब्लिंक करते हैं। इनमें से पहले में नए सिरे से हुए नगर निकायों और वार्ड के आरक्षण की जानकारी मिलेगी। दूसरे हिस्से वोटर सर्विसेज में ट्रैक एप्लीकेशन स्टेटस में जाकर वह लोग अपने प्रार्थना पत्र पर हुई कार्रवाई की जानकारी ले सकते हैं। सर्च यूएलबी वोटर में जाकर जिला, निकाय का प्रकार, निकाय का नाम, वार्ड का नाम, मतदाता का विवरण, मतदाता का नाम आदि भरकर आप अपना नाम देख सकते हैं।