बच्चों से कराई गई चुनावी नारेबाजी, मुकदमा दर्ज


अमृत विचार । निकाय चुनाव का ऐलान होते ही स्कूली बच्चों से नारेबाजी कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो संज्ञान में लेकर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर हिरासत में लेकर मुचलके पर छोड़ दिया।


नगर पंचायत मानधाता के लाखापुर गांव में स्कूली बच्चों द्वारा बच्चा - बच्चा करे पुकार... झुरई का अबकी बार नारेबाजी की जा रही थी। इसका वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो थाने के डिजिटल वालंटियर ग्रुप में भी पोस्ट हुआ। इसे देख मानधाता पुलिस ने इसकी जांच की। बताया गया कि लाखापुर गांव निवासी संजय विश्वकर्मा ने प्राथमिक स्कूल के बच्चों को स्टेशनरी वितरित की। इसके बाद स्कूल में छुट्टी होने के बाद बच्चे बाहर निकले तो उनसे नारेबाजी कराई गई। नारेबाजी संजय विश्वकर्मा के पिता के समर्थन में थी। चर्चा है कि वह सभासद प्रत्याशी रहेंगे। इस पर एसआई इबरार अंसारी की तहरीर पर संजय विश्वकर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया गया। हिरासत में लेकर निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया। एबीएसए शिव बहादुर मौर्य ने बताया कि जांच कराई गई, नारेबाजी स्कूल की नहीं है। थानाध्यक्ष मानधाता पुष्पराज सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया।