शिक्षक भर्ती की अवशेष सूची जारी करने को सातवें दिन अनशन



प्रयागराज। राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) भर्ती 2018 के शेष बचे आठ विषयों की अवशेष श्रेष्ठता सूची (द्वितीय सूची) जारी करने की मांग को लेकर छात्रों ने मंगलवार को सातवें दिन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पर अनशन जारी रखा।


प्रतियोगी छात्र मोर्चा के अध्यक्ष विक्की खान का कहना है कि 15 अप्रैल तक सूची जारी नहीं की जाती तो छात्र आमरण अनशन शुरू कर सकते हैं। प्रदर्शन करने वालों में कृपाशंकर निरंकारी, अंजनी कुमार पांडे, लकी दुबे, अजय अवस्थी, संजय चौधरी, लोकेंद्र शुक्ला, प्रवेश श्रीवास्तव, ऊषा देवी, संजीव मिश्रा, आलोक सिंह, सत्येंद्र यादव आदि शामिल रहे।