धूप में नहीं कर सकेंगे सभा
गृह विभाग को कड़ी धूप में लोगों को एकत्रित कर सभा की अनुमति नहीं देने और यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के निर्देश दिए हैं। अग्निकांड के दौरान शांति व्यवस्था बनाने के भी निर्देश दिए हैं। एनवायरमेंट एंड बिल्डिंग कोड का पालन करते हुए ग्रीन बिल्डिंग का निर्माण कराया जाएगा। लू के प्रकोप को कम करने और तापमान को कम करने के लिए कूल रूफ कान्सेप्ट के तहत छत को सफेद रंग से रंगने की सलाह दी गई है।
बदलेगा स्कूलों और दफ्तरों का समय
कार्ययोजना के मुताबिक सरकारी दफ्तरों, मनरेगा के साथ औद्योगिक संस्थानों, निर्माण स्थलों पर कर्मचारियों, श्रमिकों के लिए कार्य के समय में परिवर्तन किया जाएगा। विद्यालयों के समय में भी बदलाव होगा। जरूरत पर विद्युत कटौती का बदलेगा समय विद्युत आपूर्ति सुचारु करने के साथ ही जिन इलाकों में कटौती के समय में बदलाव की जरूरत होगी, उसे बदला जाएगा। बड़े बस स्टैंड और टर्मिनलों पर प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। स्वास्थ्य व आंगनबाड़ी केंद्रों पर ओआरएस पैकेट की उचित व्यवस्था की जाएगी। लू से प्रभावित लोगों के इलाज के लिए अस्पतालों में विशेष व्यवस्था होगी।