बीटेक वालों को जेई भर्ती में मिल सकता है मौका


प्रयागराज । विभिन्न सरकार विभागों में जूनियर इंजीनियर (जेई) के पद पर होनी वाली भर्तियों में बीटेक डिग्रीधारियों को भी मौका मिल सकता है। शासन की ओर से प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग को पत्र जारी कर आख्या मांगी गई है।



बीटेक डिग्री वाले अभ्यर्थी काफी समय से मांग कर रहे हैं कि जेई भर्ती के लिए उनकी डिग्री को भी अर्ह माना जाए। कई विभागों में जेई भर्ती के लिए केवल डिप्लोमाधारी अभ्यर्थियों को अर्ह माना जाता है। इस मसले पर बीटेक डिग्रीधारी अभ्यर्थियों ने ट्विटर पर अभियान भी चलाया था, क्योंकि जूनियर इंजीनियर भर्ती 2018 में उन्हें शामिल होने का मौका नहीं दिया गया था. 

वहीं, कई अन्य राज्यों और केंद्र की जूनियर इंजीनियर भर्ती में बीटेक। डिग्रीधारी अभ्यर्थियों को शामिल होने का मौका मिलता है, लेकिन यूपी समेत कुछ अन्य राज्यों में बीटेक डिग्री वाले अभ्यर्थियों को जेई भर्ती के लिए अर्ह नहीं माना जाता। अभ्यर्थी लगातार यह दावा करते रहे हैं कि प्रदेश में 10 लाख से ज्यादा बीटेक डिग्रीधारी बेरोजगार हैं, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी उन्हें जेई की भर्ती से बाहर रखा गया है।

फिलहाल, बीटेक डिग्रीधारी अभ्यर्थियों के लिए उम्मीद की किरण जगी है। उत्तर प्रदेश शासन के उप सचिव राजेंद्र प्रसाद ने प्रमुख अभियंता पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखा है 

उप सचिव ने पुनीत शर्मा एवं अन्य बनाम हिमाचल हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड एवं अन्य में सुप्रीम कोर्ट के सात अप्रैल 2021 के आदेश और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ड्राइंग अधिष्ठान सेवा (प्रथम संशोधन) नियमावली, 2021 के मद्देनजर इस प्रकरण में परीक्षण कर आख्या शासन को शीघ्र उपलब्ध कराने के लिए कहा है।