यूपी में इसबार मई कुछ ही दिन झेलने होंगे लू के थपेड़े


इस बार उत्तर प्रदेश के लोगों को गर्मी बहुत नहीं सताएगी। मई के पहले हफ्ते में पूरे प्रदेश में आंधी-पानी का सिलसिला चलेगा। कहीं-कहीं ओले भी पड़ेंगे। इसके बाद के बाकी तीन हफ्तों में सिर्फ चार-छह दिन ही ग्रीष्म लहर व लू का असर रहेगा।



आंचलिक मौसम केन्द्र के मौसम विज्ञानी मोहम्मद दानिश ने बताया कि मई के दूसरे पखवारे में दिन का पारा पूर्वांचल में सामान्य से अधिक रहने की सम्भावना है। पश्चिमी व मध्य यूपी में दिन का तापमान सामान्य रहेगा। मई में जहां तक बारिश का सवाल है तो प्रयागराज के दक्षिणी हिस्सें में सामान्य बारिश होगी बाकी अन्य सभी जगहों पर सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है। मई की यह बारिश पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और पुरवा तथा पछुवा हवा के मिलने का नतीजा होगी। उन्होंने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश को छोड़ कर पूर्वांचल व मध्य यूपी में सम्भवत मई के दूसरे पखवारे में चार से छह दिन के लिए ग्रीष्म लहर और लू का प्रकोप रहेगा।