12 April 2023

नीट के लिए कल तक कर सकेंगे आवेदन


नई दिल्लीः मेडिकल के अंडर ग्रेजुएट कोर्सों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने छात्रों को आवेदन करने का एक और मौका दिया है। जिसके तहत अब वह 13 अप्रैल तक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे।




वैसे तो इसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख छह अप्रैल तक ही थी। फिलहाल यह परीक्षा सात मई को प्रस्तावित है। एनटीए के मुताबिक छात्रों की मांग को देखते हुए नीट यूजी के आवेदन करने की समय सीमा बढ़ा दी है।


जिसमें छात्रों ने इंटरनेट बंद होने सहित कई अलग-अलग वजहें बताई थी। इसके तहत कोई भी छात्र अब 11 से 13 अप्रैल तक रात्रि 11.30 बजे तक आवेदन कर सकेगा। जबकि वह फीस 13 अप्रैल को रात्रि 11.59 बजे तक भर सकेंगे। नीट फिलहाल देश की सबसे बड़ी परीक्षा है, जिसमें हर साल करीब 16 लाख छात्र हिस्सा लेते हैं.