प्राइमरी के शिक्षकों की ड्यूटी कम लगाएं


लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों की निकाय चुनाव में ड्यूटी लगाई जाए। जिन स्कूलों में तीन या इससे कम शिक्षक हैं उन स्कूलों के शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव में न लगायी जाए। ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न को।



प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रान्तीय अध्यक्ष विनय सिंह ने इस सम्बंध में राज्य निर्वाचन आयोग, मुख्यमंत्री समेत विभागीय अधिकारियों को पत्र भेजा है। विनय सिंह का कहना है कि स्कूलों के अधिकांश शिक्षकों की ड्यूटी लगने की वजह से बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पाती है। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने पर अभिभावक दबाव बनाते हैं।