परिषदीय शिक्षकों की मुख्य समस्याएं


*परिषदीय शिक्षकों की मुख्य समस्याएं..*



●ग्रामीण क्षेत्र से नगरीय क्षेत्र में स्थानान्तरण नही

● निःशुल्क चिकित्सा योजना विभाग द्वारा नही

● EL का प्रावधान नही ,जिससे खुद की शादी या बच्चों की शादी के तैयारी के लिए उसे अवकाश नही मिल पाता

● 1 अप्रैल 2014 के बाद नियुक्त शिक्षकों की सामूहिक बीमा कटौती नही हो रही.

●जिन शिक्षकों का NPS कट रहा है उनके NPS खाते में समय अंशदान क्रेडिट नही होता ,कहीं पर 4 माह बाद तो कहीं 6 माह बाद क्रेडिट होता है..

●150 से कम छात्र संख्या पर प्राथमिक विद्यालयों में स्थायी हेड नही है..

● परिषदीय शिक्षकों को मिलने वाला दिव्यांग भत्ता हर जनपद में असमान है ,किसी जनपद में 1000 दिया जा रहा तो कहीं 400 और 600

*शिक्षक संगठनों के अनुसार शिक्षकों की सारी समस्याएँ अब समाप्त हो चुकी हैं..*

@निर्भय