प्रधानाध्यापक की हार्ट अटैक से मौत, दो मई को है बेटी की शादी


भरुआ सुमेरपुर: शनिवार को जगत प्रकाश प्राथमिक विद्यालय बिदोखर पुरई के प्रधानाध्यापक की घर पर ही हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक की पुत्री की शादी आगामी दो मई बिदोखर मेंदनी के मूल निवासी जगत प्रकाश द्विवेदी बिदोखर पुरई के प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात थे।







शनिवार को सुबह अचानक इनको घर पर ही अटैक पड़ गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी उषा देवी, एकलौते पुत्र नितिन द्विवेदी, निधि द्विवेदी, सरिता द्विवेदी को रोता बिलखता छोड़ गए हैं।