डीएम ने बीईओ से मांगा स्पष्टीकरण


निरीक्षण के दौरान बच्चों से सवाल करते डीएम मनोज कुमार साथ में बीएसए स्वाती भारती व बालिका शिक्षा के जिला समन्वयक प्रशांत कुमार ।





 शुक्रवार को डीएम मनोज कुमार ने बीएसए स्वाती भारती के साथ विकास क्षेत्र जगत के संविलियन विद्यालय पड़ौआ और कुलचौरा का निरीक्षण किया। छात्र- छात्राओं से सवाल पूछकर शैक्षिक गुणवत्ता जांची। अव्यवस्था मिलने पर डीएम ने खंड शिक्षा अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब किया है।

पड़ौआ और कुलचौरा के परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण में मिली अव्यवस्थाएं
निरीक्षण के दौरान विद्यालय की सफाई व्यवस्था खराब थी। कक्षाओं की खिड़कियां टूटी थीं। हाथ धोने के लिए लगी टोटियां खराब थीं, शौचालय भी क्रियाशील नहीं थे। अग्निशमन यंत्र और फर्स्ट एड बॉक्स में रखी दवाएं एक्सपायर मिले। कक्षा में बच्चों की उपस्थिति ठीक नहीं थी और न ही शत-प्रतिशत बच्चे ड्रेस में मिले। डीएम ने मौजूद बच्चों से गिनती, पहाड़े आदि सवाल पूछे तो वह जवाब न दे सके। डीएम ने शिक्षकों को कड़ी फटकार लगाते हुए शिक्षण व्यवस्था दुरुस्त करने की चेतावनी दी है। उन्होंने खराब व्यवस्थाओं के लिए खंड शिक्षा अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब किया है। डीएम ने आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण में पाया कि वहां पर्याप्त रोशनी नहीं मिली। डीएम ने वहां पर्याप्त रोशनी रखने और पुष्टाहार समय से वितरित कराने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान बालिका शिक्षा के जिला समन्वयक प्रशांत कुमार साथ रहे।