आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, रोबोटिक्स, मशीन लर्निंग का मिलेगा प्रशिक्षण
कानपुर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के छठवीं से आठवीं तक छात्रों के कौशल विकास की तैयारी है। उन्हें पढ़ाई के साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, रोबोटिक्स, मशीन लर्निंग, ड्रोन तकनीक, ट्रैवल एंड टूरिज्म, ब्यूटी एंड वेलनेस हैंडीक्राफ्ट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण स्कूलों में नए सत्र से शुरू हो जाएगा इसका कार्यक्रम नई शिक्षा नीति के अंतर्गत तैयार हुआ है। सीबीएसई के निदेशक (स्किल एजुकेशन) डॉ. विश्वजीत: 33 स्किल मॉड्यूल्स का सर्कुलर जारी किया है।
नई शिक्षा नीति के अंतर्गत स्कूलों में कुछ दिन छात्र-छात्राओं को बिना बैग के प्रशिक्षित करने का प्रावधान रखा गया है। यह कार्यक्रम गर्मियों, सर्दियों या फिर दशहरे की छुट्टियों के आसपास शुरू करने की बात कही गई है। सीबीएसई की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि स्कूल किसी भी सर्कुलर को सलेक्ट कर सकता है। सीबीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर बलविंदर सिंह ने बताया कि एक सेशन में छात्र एक से ज्यादा मॉड्यूल्स को चुनने करने के लिए फ्री है, लेकिन एक से ज्यादा मॉड्यूल चयन करने का दबाव नहीं दिया जा सकता है। एक मॉड्यूल 12 से 15 घंटे का होगा, जिसको कई कार्य दिवस में पूरा कराया जाना है।