स्कूलों के बच्चे अब गांव-गांव जाकर जल जीवन मिशन के कार्यों के गवाह बनेंगे। नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग और बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से इस माह जल ज्ञान यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के जरिए जल जीवन मिशन द्वारा बीहड़ क्षेत्रों में भी स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने की पूरी प्रक्रिया के साक्षी छात्र बनेंगे।
यूपी यह प्रयोग करने वाला पहला राज्य होगा, जहां स्कूली छात्र-छात्राओं को सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का हिस्सा बनाते हुए पूरे कार्यक्रम की हर जानकारी दी जाएगी। बैठक में ईडी प्रिय रंजन कुमार, बेसिक शिक्षा के उप निदेशक डा. रामचंद्र, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अनिल अग्रवाल समेत मौजूद थे।
बच्चे देखेंगे बुंदेलखंड की बदलती तस्वीर
जल जीवन मिशन द्वारा बुंदेलखंड की बदलती तस्वीर को भी बच्चे करीब से देख पाएंगे। विभाग की ओर से जल्द ही जल ज्ञान यात्रा कार्यक्रम के तहत बुंदेलखंड में मेगा विजिट का आयोजन किया जाएगा। जल जीवन मिशन के तहत बुंदेलखंड जैसे बीहड़ वाले इलाकों में कैसे कठिन हालातों में हर घर स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने में सफलता हासिल की है।