लखनऊ। प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में तैनात कई जिलों के तदर्थ शिक्षकों को जुलाई से वेतन S भुगतान नहीं किया गया है। इसे लेकर शिक्षक नेताओं ने बुधवार को अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। शिक्षकों ने जल्द ठोस निर्णय लेने की मांग उठाई। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार ने इस मामले में सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि तदर्थ शिक्षकों को लेकर प्रदेश के जिलों में अलग-अलग नियम हैं। कहीं शिक्षकों को लगातार वेतन दिया जा रहा है। कुछ जिलों में पिछले जुलाई तो कुछ जगह जनवरी 2023 से वेतन नहीं दिया जा रहा है। इसकी वजह से कई शिक्षकों के सामने अपना परिवार चलाने का भी संकट खड़ा हो गया है। शिक्षक प्रतिनिधियों ने यह भी कहा कि ये शिक्षक शासन की संस्तुति व विभाग की सहमति से वेतन पा रहे हैं। ऐसे में तदर्थ शिक्षकों व परिजनों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द वेतन जारी करें।