एडेड स्कूलों के शिक्षकों-कर्मचारियों के छुट्टी आवेदन व सेवा पुस्तिका होगी ऑनलाइन



लखनऊ। अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय (एडेड) के शिक्षकों व कर्मचारियों के छुट्टी आवेदन और सेवा पुस्तिका ऑनलाइन हो जाएगी। इसका रखरखाव मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा।


सभी डीआईओएस से अपडेट व प्रमाणिक डाटा मांगा गया है और माध्यमिक शिक्षा निदेशक को 15 अप्रैल तक आवश्यक कार्यवाही पूरी करने के लिए कहा गया है। सभी शिक्षक-कर्मचारियों को एक यूजर आईडी दी जाएगी। उसके आधार पर ही शिक्षक आवेदन करेंगे और अपडेट जानकारी ले सकेंगे।



अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार ने कहा कि 15 अप्रैल के बाद यह व्यवस्था पूरी तरह से ऑनलाइन हो जाएगी। शिक्षक-कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका कार्यालय में सुरक्षित रहेंगी लेकिन 31 मई तक इन्हें पूरी तरह डिजिटल कर दिया जाएगा। आकस्मिक, चिकित्सा, उपार्जित, बाल्य देखभाल व मातृत्व / गर्भपात अवकाश के आवेदन ऑनलाइन होंगे। जल्द ही इससे जुड़ा एप भी शुरू किया जाएगा।