बरेली। बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के भुगतान की प्रक्रिया में कई बदलाव किए हैं। भुगतान में आ रही दिक्कतों और शिक्षकों के एरियर भुगतान में की जा रही हीलाहवाली पर नकेल कसने के लिए बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने इनको जल्द लागू करने के निर्देश दिए हैं।
अब शिक्षकों के एरियर का भुगतान भी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा। एरियर भी अब मासिक जारी किया जाएगा भुगतान की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर नेट बैंकिंग से जोड़ा जाएगा। पहले आवेदन करने वाले शिक्षकों का पहले भुगतान किया जाएगा। इंटरेक्टिव वॉयस रेस्पांस सिस्टम से शिक्षकों का फीडबैक लिया जाएगा। मृतक आश्रित कोटे की नियुक्ति भी ऑनलाइन होगी । बीएसए विनय कुमार का कहना है कि जल्द इसे लागू किया जाएगा। वित्त एवं लेखाधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि इससे पारदर्शिता आएगी।