खंड शिक्षा अधिकारियों की गैरहाजिरी पर जताई नाराजगी


चिलकाना। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पटनी में आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में निपुण लक्ष्य की जानकारी दी गई। समीक्षा बैठक में कई खंड शिक्षा अधिकारियों की गैरहाजिरी पर नाराजगी व्यक्त की गई।


समीक्षा बैठक का शुभारंभ करते हुए प्रशिक्षण प्रभारी महेंद्र अधिकारी सरसावा ब्लॉक में ई पेपर प्रदर्शन पर नाराजगी व्यक्त की। एसआरजी कपिल दुआ एवं भावना पांडे ने निपुण लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु आगामी माह की रणनीति को सविस्तार प्रस्तुत किया। जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) वरुण कुमार ने कार्यों की समीक्षा की गई। वरिष्ठ प्रवक्ता रेखा सुमन ने निपुण लक्ष्य एप के माध्यम से आकलन किए जाने पर बल दिया गया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अम्बरीश कुमार ने खंड शिक्षा अधिकारियों, डाइट मेन्टर्स एसआरजी एवं एआरपी को शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के साथ-साथ टूल टेन के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया गया। उप शिक्षा निदेशक एवं डायट प्राचार्य एमएस सिद्दीकी ने निपुण लक्ष्य की प्राप्ति हेतु आधारशिला संदर्शिका अनुसार रणनीति के क्रियान्वयन पर बल दिया। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी साढ़ौली कदीम, सरसावा, देवबंद एवं बलियाखेड़ी की अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर की गई। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश त्यागी, संजय भारती, अंशुल कुमार, विश्वजीत राठी, पूनम मिश्रा उपस्थिति रही.