लखनऊ। प्राइमरी और माध्यमिक स्कूलों में शनिवार से नया सत्र शुरू हो रहा है। स्कूलों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। शुक्रवार को प्राइमरी और माध्यमिक स्कूलों ने हाईस्कूल और इंटर छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं का परीक्षा परिणाम जारी किया। शासन के निर्देश पर पहली अप्रैल से नया सत्र शुरू हो रहा। बच्चों की नामांकन संख्या बढ़ाने के लिए स्कूल चलो अभियान चलेगा।
बीएसए अरुण कुमार ने बताया कि स्कूलों में शनिवार से नया सत्र शुरू हो रहा है। बच्चों को अगली कक्षा में दाखिला देने के साथ ही पुस्तकें दी जाएंगी।