पेंशन संवैधानिक मार्च को सफल बनाने के लिए अटेवा ने बुलाई बैठक



गोरखपुर (एसएनबी)। अटेवा के तत्वावधान में रविवार को आगामी 16 अप्रैल को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आयोजित पेंशन संवैधानिक मार्च को सफल बनाने गोरखपुर विश्वविद्यालय स्थित पंत पार्क में चर्चा हुई ।


बैठक में अटेवा जिलाध्यक्ष सुनील दुबे ने बताया कि संवैधानिक मार्च में विभिन्न विभागों एवं जनपद के सभी विभागों, और ब्लाकों के पेंशन विहीन कर्मचारी सम्मिलित होंगे। इस दौरान अटेवा के मंडलीय मंत्री अभिषेक गुप्त ने कहा कि पुरानी पेंशन का मुद्दा अब राष्ट्र व्यापी हो गया है, और यह संवैधानिक मार्च एनएम ओपीएस के बैनर तले देश के सभी जिलों में एक साथ निकाला जाएगा। साथ ही यह आंदोलन पुरानी पेंशन बहाली तक अनवरत जारी रहेगा।