शिक्षकों ने की पीएफएमएस में सुधार की मांग


मैनपुरी। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक शहर के राधारमन रोड स्थित पाल नगर में आयोजित हुई। बैठक में महासंघ को मजबूत बनाने पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में शिक्षक समस्याओं पर भी चर्चा की गई। बैठक में पीएफएमएस (सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन सेवा) के सुधार की मांग की गई।





जिलाध्यक्ष कमल सिंह भदौरिया ने कहा कि वर्ष में मात्र एकबार आने वाली छोटी सी धनराशि के लिए पीएफएमएस व्यवस्था शिक्षकों के लिए सबसे बड़ी परेशानी है। इसमें शासन और विभाग को संशोधन करना चाहिए। जिला संगठन मंत्री दिनेश राजपूत ने कहा कि महासंघ के सभी सदस्य संगठन से अधिक से अधिक शिक्षकों का जोड़ने का कार्य करें।




जिला मंत्री डॉ. अजीत सिंह ने कहा कि पदोन्नति में पारदर्शिता बरती जाए। महामंत्री मनोज यादव ने अप्रैल में लखनऊ में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय बैठक में प्रतिभाग करने के लिए मुख्य पदाधिकारियों को जानकारी दी। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश संरक्षक गोविंद तिवारी ने की।