शाहजहांपुर: नगर निकाय सामान्य निर्वाचन में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपना लिया है। चुनावी तैयारियों के बीच निर्वाचन कार्यों में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश डीएम उमेश प्रताप सिंह ने दे दिए हैं। डीएम ने दो टूक कहा है कि चुनावी कार्यों में जिम्मेदारियों से बचने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा, बेहतर होगा कि अधिकारी और कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करे।
डीएम के निर्देश पर नगर पालिका तिलहर के रिटनिंग ऑफिसर जितेंद्र सिंह (सहायक अभियंता) इयूटी से अनुपस्थित रहकर निर्वाचन कार्य में पोर लापरवाही करने के आरोप में उनके विरुद्ध नोटिस जारी करते हुए एफआईआर दर्ज कराने एवं विभागीय कारवाई की जा रही है। साथ ही उनके स्थान पर मानकेट सिंह को रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में तैनात कर दिया गया है। इसी तरह नगर निगम वार्ड संख्या 21 से 25 के लिए तैनात रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. दिवाकर शर्मा (प्रधानाचार्य एलपीजेपी इंटर कॉलेज तिलहर) के अनुपस्थित पाए जाने पर उनके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट थाना सदर बाजार में दर्ज कराई जा रही है। प्रधानाचार्य डॉ. दिवाकर शर्मा के ड्यूटी पर नहीं पहुंचने पर संबंधित कर्मचारियों ने फोन पर उनसे संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उनका फोन स्विच ऑफ था। इसके अलावा डीआईओएस को भी प्रधानाचार्य के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के लिए लिखा है, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गई है।