कर्मचारियों और शिक्षकों का मार्च का वेतन नहीं रुकेगा, आदेश जारी




शासन ने बजट आवंटन की प्रत्याशा में वेतन भुगतान के दिए निर्देश


लखनऊ। शासन ने निर्देश दिए हैं कि बजट के अभाव में शिक्षकों-कर्मचारियों का मार्च का वेतन नहीं रुकेगा। आदेश दिए गए हैं कि कर्मचारियों को वेतन भुगतान कर दिया जाए। दरअसल, 31 मार्च को वित्तीय वर्ष की समाप्ति से अप्रैल के बजट से पहले ही दिन वेतन जारी करने में कई तरह की दिक्कतें आती हैं। ऐसे में शासन ने बजट आवंटन की प्रत्याशा में भुगतान का आदेश दे दिया है। 

बजट आवंटन की प्रत्याशा में राज्य कर्मचारियों तथा बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों / सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों / विश्वविद्यालयों आदि के नियमित शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के माह मार्च 2023 के वेतन का भुगतान माह अप्रैल 2023 में लिए जाने हेतु शासनादेश जारी।



विशेष सचिव आलोक दीक्षित ने सभी विभागाध्यक्षों, जिलाधिकारियों व मुख्य कोषाधिकारियों से कहा है कि बजट आवंटन की प्रत्याशा में राज्य कर्मचारियों, बेसिक के स्कूलों, सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालयों, चिकित्सा संस्थानों, चिकित्सा विश्वविद्यालयों के नियमित शिक्षकों व कर्मचारियों के मार्च के वेतन का भुगतान अप्रैल में सुनिश्चित किया जाए।