स्कूल छोड़ चुके बच्चों को करेंगे चिह्नित, परिजनों को देंगे योजनाओं की जानकारी



लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में नए सत्र 2023-24 की शुरुआत के साथ ही स्कूल छोड़ चुके बच्चों को चिह्नित करने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है। शासन की ओर से निर्देश दिया गया है कि ऐसे बच्चों को चिह्नित करने के साथ ही उनके परिजनों को शासन की ओर से दी जा रही सुविधाओं वाली योजनाओं के प्रति भी जागरूक किया जाएगा। उनको इन योजनाओं का लाभ लेने की प्रक्रिया भी बताएंगे। शासन की ओर से आउट ऑफ स्कूल को लेकर जारी किए गए दिशा-निर्देश में कहा गया है कि प्रधानाचार्य व शिक्षक घर-घर सर्वे करेंगे। पहले चरण में ईट भट्ठों, खदानों, कारखानों, होटलों, असेवित व मलिन बस्तियों, जनजातीय समुदायों आदि के परिवारों का सर्वे करेंगे। । अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार ने कहा है कि शारदा (स्कूल हर दिन आएं) अभियान के तहत हर घर सर्वे सुनिश्चित किया जाए। छह से 14 साल के बच्चों का सर्वे कराकर उनका नामांकन कराएं। इसके लिए नोडल शिक्षक भी तैनात

किए जाएं।