*महराजगंज:- प्राथमिक विद्यालय बसन्तपुर, शिक्षा क्षेत्र- निचलौल, जनपद- महराजगंज के सहायक अध्यापक राजाराम गोंड़ पुत्र मोतीचन्द गोंड़ का जाति प्रमाणपत्र निरस्त* जिला कास्ट स्क्रूटनी कमेटी, जनपद- मऊ द्वारा ग्राम- दादनपुर अल्लूपुर, पोस्ट- पिड़सुई (अमिला), तहसील व थाना- घोसी,जनपद- मऊ निवासी राजाराम गोंड़ पुत्र मोतीचन्द गोंड़ के पक्ष में निर्गत अनुसूचित जनजाति(ST) के जाति प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया गया है। बताते चलें कि राजाराम गोंड़ के द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग, जनपद- महराजगंज में अनुसूचित जनजाति (ST) की श्रेणी में सहायक अध्यापक की नौकरी प्राप्त की गयी थी जबकि ये पिछड़ी जाति(कहार) में आते हैं जिसकी विगत दो-तीन वर्षों से जाँच चल रही थी। अन्ततः पर्याप्त साक्ष्य और तमाम जाँच/निरीक्षण/परीक्षण के उपरान्त दिनांकः 03/04/2023 को जिला कास्ट स्क्रूटनी कमेटी, जनपद- मऊ ने सर्वसम्मति से राजाराम गोंड़ के जाति प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया है। इतना ही नहीं राजाराम गोंड़ के ऊपर विद्यालय में बच्चों का फर्ज़ी नामांकन करके वित्तीय अनियमितता के आरोप में जाँच सिद्ध होने पर इनकी दो वेतनवृद्धि भी बाधित है।