नामांकन में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए छात्र-छात्राओं की बनेगी प्रोफाइल



वाराणसी। नई शिक्षा नीति के तहत सरकारी योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए बेसिक विभाग की ओर से विद्यार्थियों की प्रोफाइल बनाई जा रही है। निजी और सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों की प्रोफाइल यू डायस प्लस शारदा पोर्टल पर अपलोड होगी।
एक से 12वीं तक 9 लाख 63 हजार बच्चों की प्रोफाइल तैयार की जा रही है, जिसे जल्द ही पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद पाठक ने बताया कि सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए अभिभावक सरकारी स्कूलों में बच्चों का प्रवेश करवा देते हैं, लेकिन उनकी शिक्षा प्राइवेट स्कूलों में होती है। इसे रोकने के लिए प्रोफाइल और आईडी बनाई जा रही है। इसके जरिए बच्चा देश के किसी भी स्कूल में पढ़ेगा तो वेबसाइट पर एक क्लिक में उसकी जानकारी मिल जाएगी। प्रोफाइल बनने से बच्चों का डाटा भी सुरक्षित रहेगा। अगर बच्चा किसी भी स्थिति में स्कूल छोड़ता

है तो उसे वापस लाया जा सकेगा।