स्कूल चलो अभियान से दो करोड़ को प्रवेश




लखनऊ। राज्य सरकार ने स्कूल चलो अभियान के माध्यम से परिषदीय स्कूलों में दो करोड़ छात्र-छात्राओं का दाखिला कराएगी। यह अभियान 10 मई को समाप्त होगा। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को यह निर्देश दिया। मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि अभियान के तहत प्रचार-प्रसार कार्य में तेजी लाते हुए दाखिले के लक्ष्य को प्राप्त किया जाए। स्पोर्ट्स फॉर स्कूल कार्यक्रम के तहत स्कूलों में खेल की स्थिति को बेहतर किया जाए। इसका मकसद विद्यार्थियों को शारीरिक गतिविधियों व खेलों से जोड़ना है।