स्कूलों और दफ्तरों में बगैर मास्क के प्रवेश नहीं, थर्मल स्कैनर जरूरी:- बढ़ते कोविड संक्रमण पर डीएम ने जारी किए निर्देश


लखनऊ में बुधवार 2700 की जांच में 97 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पांच दिनों से वायरस की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। लोहिया संस्थान की वरिष्ठ महिला डॉक्टर की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आलमबाग में 17 की रिपोर्ट पॉजिटिव है। इंदिरानगर में भी 16 , अलीगंज में 13,, सरोजनीनगर में 11 लोग संक्रमित मिले हैं। चिनहट, एनके रोड और सिलवर जुबली में 10-10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।


लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बुधवार को इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल कमांड सेंटर का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने दफ्तरों, स्कूलों, अस्पतालों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट समेत सभी सार्वजनिक स्थलों पर मास्क अनिवार्य कर दिया है। अभिभावकों से बच्चे को बुखार होने पर स्कूल न भेजने की सलाह है।

डीएम ने कहा कि बाहर निकलें तो मास्क लगाए रखें। भीड़ वाले स्थानों जैसे मंडियों, बाजार या शॉपिंग मॉल में कोविड दिशा निर्देश का पालन करें। वृद्धों और बच्चों को भीड़ वाले स्थानों पर न जाने की सलाह है। डीएम ने कमांड सेंटर के डॉक्टर्स केबिन, हैलो डॉक्टर सेवा कक्ष का निरीक्षण किया। यहां आठ-आठ घंटे की तीन पालियों में डॉक्टरों की ड्यूटी लगी है। वहीं सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने अफसरों का काम बांट दिया है। 10 से अधिक अफसरों को जिम्मेदारियां दी हैं। इसमें भर्ती से जांच तक के इंतजामों की व्यवस्था है। मॉकड्रिल, कंटेनमेंट के लिए अलग-अलग अधिकारी होंगे।

30 मरीज ठीक हुए

30 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। डिप्टी सीएमओ डॉ. निशांत निर्वाण का कहना है कि जांच में वृद्धि है। दो सप्ताह के दौरान ढाई गुना जांच बढ़ाई गई है। मौजूदा समय में 2500 से 2700 लोगों की जांच हो रही है।

कोरोना संक्रमितों के ठीक होने में छह से सात दिन लग रहा है। ऐसा तब है, जब 95 फीसदी में कोविड के लक्षण नहीं है, जिनमें हल्के-फुल्के लक्षण हैं, उन्हें आराम चार से पांच दिन में मिल रहा है पर, थकान आठ दिन तक है। संक्रमित छह से सात दिन में निगेटिव हो रहे हैं। पिछले वर्ष ज्यादातर संक्रमित चार से पांच दिन में ठीक हो रहे थे। केजीएमयू मेडिसिन विभाग के डॉ. केके सावलानी के मुताबिक वायरस के स्वरूप में खास तब्दीली नहीं है। मरीजों के ठीक होने का सिलसिला कमोवेश पहले जैसा ही है।

दफ्तरों में दिशा निर्देश

● सभी दफ्तरों में कोविड दिशा निर्देशों का पालन

● मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग, भौतिक दूरी

● कार्यालयों में साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखनी होगी

● बिना मास्क प्रवेश निषेध का नियम फिर से लागू किया

● प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनर

● दरवाजे, लिफ्ट, रेलिंग आदि का सेनिटाइजेशन जरूरी

● जुखाम, खांसी के लक्षण पर तुरंत कोविड जांच कराएं

रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, एयरपोर्ट पर भी नजर

● थर्मल स्कैनिंग, शक पर जांच

● मास्क का सख्ती से पालन का निर्देश

● वेटिंग क्षेत्र में यात्रियों के बैठने की कुर्सियों में दूरी रहे

● वेटिंग क्षेत्र सैनिटाइज कराएं

● एस्केलेटर, गेट, रेलिंग, लिफ्ट आदि सैनिटाइज करते रहें

● टिकट काउंटर, बस-ट्रेन में चढ़ने उतरने में डिस्टेंसिंग

● कैफेटेरिया, कैंटीन, खानपान स्टॉल पर सैनिटाइजर रहेगा।

स्कूल-कॉलेजों के लिए

● मास्क पहनने, भौतिक दूरी का नियम जरूरी

● कक्षा में बच्चों के बीच दो गज की दूरी रखें

● स्कूल-कॉलेजों के गेट पर थर्मल स्कैनिंग व्यवस्था

● साबुन से हाथ धोने, सैनिटाइजर की व्यवस्था करें

● स्कूलों के दरवाजे, रेलिंग, झूले सैनिटाइज करें

● बुखार, सर्दी, जुकाम हो तो बच्चे को स्कूल न भेजें

कोविड हेल्पलाइन

आईसीसीसी हेल्पलाइन नम्बर पर कोई भी व्यक्ति काल करके अपनी कोविड से सम्बंधित समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकता है।

ये सेवा पुन शुरू कर दी गई है। इसका हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल करके विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श प्राप्त कर सकते है।

कोविड कमांड सेंटर पर रोजाना 100 कॉल आ रहीं
लालबाग स्थित इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का डीएम ने बुधवार को निरीक्षण किया। निर्देश दिए कि कोविड लक्षण वाले रोगियों की तत्काल जांच कराएं। उनको मेडिकल किट उपलब्ध कराएं। कॉल करके होम आइसोलेशन के रोगियों का रोजाना हालचाल लें। कमांड सेंटर प्रभारी ने बताया कि रोजाना 100 कॉल आ रही हैं। इनमें अधिसंख्य टेस्टिंग संबंधी रहती हैं।