चुनावी ड्यूटी कटवाने के जुगाड़ से अफसर परेशान


प्रयागराज,  निकाय चुनाव की ड्यूटी कटवाने के लिए लगाए जा रहे तमाम जुगाड़ ने अफसर परेशान हैं। जब से चुनाव ड्यूटी जारी हुई तब से अब तक ड्यूटी कटवाने के आवेदन बहुत अधिक आ रहे हैं।



इन दिनों सीडीओ ऑफिस के बाहर देर रात तक भीड़ जुट रही है। सबसे ज्यादा आवेदन महिला कर्मचारियों के आए। अफसर इसी बात से परेशान हैं कि चुनाव कैसे होगा। नगरीय निकाय चुनाव में लगभग आठ हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है। मुख्य धारा में 6800 कर्मचारी रहेंगे जबकि लगभग 1200 रिजर्व में रखे गए हैं। जब से ड्यूटी पत्र कर्मचारियों को मिला है, तब से सबसे ज्यादा आवेदन इसे कटवाने के लिए आ रहे हैं। खुद की बीमारी, माता-पिता की बीमारी और बच्चे की बीमारी के नाम पर लोगों ने आवेदन कर दिए।