प्राइमरी, मिडिल स्कूलों के बच्चों को देना होगा राशनकार्ड



प्रतापगढ़। जिले के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में दाखिला लेने वाले बच्चों को अब राशनकार्ड भी देना होगा। अभी तक बच्चों और माता-पिता का आधारकार्ड के साथ ही बैंक पासबुक की छाया प्रति देनी होती थी। राशनकार्ड की छायाप्रति लगाने से यह साफ हो जाएगा कि दाखिला लेने वाला बच्चा गरीबी के रेखा के नीचे है या ऊपर।

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा इन दिनों स्कूल चलो अभियान गांव- गांव चलाकर कक्षा एक से आठ तक के बच्चों का दाखिला कराया जा रहा है। हालांकि जिले में बच्चों का दाखिला कराने के लिए कोई लक्ष्य अभी नहीं दिया गया है। नामांकन कराने वाले बच्चों को अब राशनकार्ड की छायाप्रति देना होगा। अभी तक आधारकार्ड और खाता नंबर ही मांगा जा रहा था, मगर अब राशन कार्ड लेकर यह देखा जाएगा कि बच्चा गरीबी के रेखा के नीचे के परिवार से है या गरीबी रेखा के ऊपर है