परिषदीय स्कूलों में पहली बार बच्चों को पहले दिन मिलेंगी नि:शुल्क किताबें


बेसिक शिक्षा परिषद के 2852 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में 2023-24 सत्र शुरू होने के पहले दिन एक अप्रैल को कक्षा तीन से आठ तक के 4,19,881 बच्चों को नि:शुल्क किताबें वितरित की जाएंगी।





Free Books distribution in basic schools

पूर्व के वर्षों में छात्र-छात्राओं को महीनों बाद नई किताबें मिल पाती थीं। साथ ही स्कूलों की टाइमिंग भी बदल जाएगी। एक अप्रैल से 30 सिंतबर तक स्कूल सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक खुलेंगे और लंच टाइम 10:30 से 11 बजे तक होगा।


सरकार ने इस साल कक्षा एक व दो में एनसीईआरटी की बजाय अपनी किताबें चलाने का निर्णय लिया है। इसके चलते हुई देरी के कारण कक्षा एक व दो की किताबें 20 अप्रैल तक पहुंचेंगी। जिले में कक्षा एक से आठ तक में 5,67,632 बच्चे पंजीकृत हैं। इनमें से कक्षा एक के 78388 व दो के 69363 कुल 1,47,751 बच्चों को कम से कम 20 अप्रैल तक किताबों के लिए इंतजार करना होगा। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पुस्तक वितरण होगा।l