बीएसए ने आठ स्कूलों पर की कड़ी कार्रवाई, पढ़ें पूरी खबर


निपुण भारत मिशन के अंतर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विकासखंड छिबरामऊ के विद्यालयों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने आठ विद्यालयों पर कार्रवाई की, पांच की सराहना की। गुरुवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कौस्तुभ कुमार सिंह ने निपुण भारत मिशन के अंतर्गत डायट हाल में शिक्षकों के साथ बैठक कर विकासखंड क्षेत्र के 188 विद्यालयों की समीक्षा की। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय पंथरा, प्राथमिक विद्यालय भौराजपुर, प्राथमिक विद्यालय अंतपुर, प्राथमिक विद्यालय फरीदपुर, प्राथमिक विद्यालय उधन्नापुर,प्राथमिक विद्यालय घुसुआपुर, प्राथमिक विद्यालय रसूलाबाद, प्राथमिक विद्यालय रूपपुर असेह पर कार्रवाई की गई। साथ ही प्राथमिक विद्यालय सेमलपुर, महमूदपुर जागीर, प्राथमिक विद्यालय नौली नवीन, महमूदपुर जागीर तथा गपचारियापुर की सराहना की गई। शेष विद्यालय के प्रधानाध्यापकों तथा कक्षा एक, दो व तीन में पढ़ाने वाले शिक्षकों को निर्धारित समय में निपुण बनाने के लिए सख्त निर्देश दिए। इस दौरान डायट प्राचार्य वेदराम, अलका शर्मा, एसआरजी संजीव कटियार, एसआरजी विकास कुमार दीक्षित, टीआरपी कुलदीप यादव, अनुपम अवस्थी, मीना राठौर, रमाकांत मिश्रा रहे ।