राज्य विश्वविद्यालय में संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू


प्रयागराज प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भट्टया) राज्य विश्वविद्यालय एवं इसके संघटक 176 महाविद्यालयों में सत्र 2023-24 के तहत पहली वार प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिले होने जा रहे हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।





आवेदन की अंतिम तिथि 25 मई निर्धारित की गई है। तीन को अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे 10 जून को प्रवेश परीक्षा प्रस्तावित है। परीक्षा प्रयागराज ही आयोजित की जाएगी। में

अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट www.prsuniv.ac.in ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

सामान्य पाठ्यक्रमों में सीधे मेरिट से प्रवेश: राज्य विधि परिसर में संचालित सामान्य पाठयक्रमों भी प्रवेश सीधे मेरिट के आधार प्रवेश शुरू हो चुके हैं। आईपीएम (बीबीए एमबीए) को छोड़कर बाकी सामान्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश मेरिट के अनुसार होंगे। इनकी मेरिट इंटरमीडिएट / स्नातक के अंकों के अनुसार निर्धारित की जाएगी वहाँ आईपीएस (बोबोंए एमबीए) में प्रवेश व्यवसायिक पाठ्यक्रम प्रवेश प्रक्रिया (सीईटी- 2023) के तहत होगा.


सामान्य पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश की अंतिम तिथि 20 जून है। अभ्यर्थी वेबसाइट

www.prsuniv.ac.in में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सामान्य पाठ्यक्रमों में काउंसलिंग विश्वविद्यालय परिसर में होगी, जिसकी तिथि के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट देखते रहें। विश्वविद्यालय परिसर में संचालित सामान्य पाठ्यक्रमों एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश मात्र ऑनलाइन माध्यम से होंगे।


सामान्य पाठ्यक्रमों में कॉलेज खुद लेंगे प्रवेश

विश्वविद्यालय ने संबद्ध समस्त राजकीय, अनुदानित एवं स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में भी सामान्य पाठ्यक्रमों बीए, बीकॉम, बीएससी, एमए, एमकॉम एमएससी में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी है। महाविद्यालय में प्रवेश कॉलन स्वयं करेंगे। जिसको विस्तृत गाइडलाइन महाविद्यालयों को विश्वविद्यालय ने । जारी कर दी है। प्रवेश के दौरान महाविद्यालय को विश्वविद्यालय द्वारा उनकी कॉलेज लॉग इन में उपलब्ध कराए गए देव पंजीकरण फॉर्म में प्रत्येक अभ्यर्थी का पंजीकरण करना होगा। अंतिम तिथि तक के पंजीकरण फॉर्म में पंजीकृत अभ्यर्थियों का प्रवेश ही विश्वविद्यालय द्वारा स्वीकार्य होगा। महाविद्यालयों में प्रवेश की तिथियां विश्वविद्यालय की ओर इसे निर्धारित की जाएंगी


चार समूहों में बांटे गए व्यावसायिक पाठ्यक्रम

व्यवसायिक पाठयक्रमों को चार समूहों (समूह-अ. समूह समूह एवं समूह-द) में विभाजित किया गया है। समूह अ में एलएलबी, एमएड, एमपीएड, एमलिव समूहब में एमसीए, एमएससी (कृषि) हार्टीकल्चर, एमएससी (कृषि) एगेनामा, एमएससी (कृषि) जेनेटिक्स एंड प्लाट बोडिंग, एमएससी (कृषि) स्वायल साइंस, एमएससी (कृषि) अर्थशास्त्र एवं एमएससी (कृषि) एक्सटेंशन समूह-स में बीबीए आईपीएम बीएएलएलबी (आनर्स), बीपीएड, लिय और समूह में बीसीए, सोपान, बीएससी (कृषि) (आनर्स) एवं बीएससी पाठ्यक्रमों को शामिल किया गया है।

प्रवेश परीक्षा में होगी निगेटिव मार्किंग

प्रवेश परीक्षा का प्रश्न पत्र 100 अंको का होगे, जिसमें 100 प्रश्न होगे प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और गलत उत्तर देने पर 1/3 अंकों की निगेटिव मार्किंग भी होगी। समूह-अ एवं समूह-स की प्रवेश परीक्षा में सामान्य योग्यता, क्वटिटिव एबिलिटी डाटा इंटरप्रेटेशन, रीजनिंग, अंग्रेजी भाषा कॉम्प्रेशन एवं जनरल अवेयरनेस के प्रश्न और समूह एवं समूह में अंग्रेजी भाषा कॉम्प्रेशन, भौतिकी, रसायन एवं जीवविज्ञान गणित के प्रश्न पूछे जाएंगे