लखनऊ।माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी करेगा। लखनऊ में 126 परीक्षा केन्द्रों पर 97258 बच्चों ने दी परीक्षा थी।
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए जिले के करीब 756 स्कूलों से 103848 छात्र-छात्राओं बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरा था। बोर्ड परीक्षा में अलग-अलग कारणों से 6590 विद्यार्थी शामिल नहीं हुए। हाईस्कूल में पंजीकृत 54907 में से 51628 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 3279 ने किन्हीं कारणों से परीक्षा नहीं दी। इसी तरह इंटरमीडिएट में 48941 बच्चे पंजीकृत थे। इसमें 45630 ने परीक्षा दी। जबकि 3311 ने परीक्षा छोड़ दी। मंगलवार को परीक्षा परिणाम जारी किए जाएंगे।
इस साल टूटा रिकॉर्ड यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित करने में भी इस साल रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले बोर्ड ने कभी इतनी जल्दी परिणाम जारी नहीं किया था। समय से परिणाम घोषित होने से छात्र-छात्राओं को आगे की पढ़ाई समय से शुरू करने में मदद मिलेगी। इससे पहले 2019 में बोर्ड ने 27 अप्रैल को 10वीं-12वीं का परिणाम जारी किया था।
नकल की शिकायत नहीं मिली 2023 की बोर्ड परीक्षा में तीस सालों में पहली बार हुआ कि परीक्षा केंद्रों से पेपरलीक, रांग ओपनिंग या सामूहिक नकल की एक भी शिकायत नहीं मिली। प्रदेशभर के 258 केंद्रों पर हाईस्कूल की लगभग 1.86 करोड़ तथा इंटरमीडिएट की 1.33 करोड़, कुल 3.19 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 18 से 31 मार्च के बीच पूरा हुआ।
.