*जनपद बस्ती के 40 विद्यालयों का वेतन लाक नहीं हो पाया था, इस हेतु महानिदेशक महोदय को पत्र लिखकर ईमेल किया गया व दूरभाष पर वार्ता करके अनुरोध किया गया है कि विद्यालयों को वेतन लॉक करने हेतु अनुमति प्रदान करने की कृपा करें।जिससे संलग्न सूची के समस्त 40 विद्यालयों के समस्त शिक्षकों का माह अप्रैल 2023 का वेतन प्राप्त हो सके।*
*बालकृष्ण ओझा*
*जनपदीय मन्त्री*