मंजूरी यूपी में 27 नए सरकारी नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे


। देश में 157 नर्सिंग कॉलेज खुलेंगे। इनमें से 27 यूपी में खोले जाएंगे। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इनकी स्थापना को मंजूरी दे दी है। ये कॉलेज साल 2014 के बाद से देश में खुले नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों के साथ स्थापित किए जाएंगे, जिनमें बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कराई जाएगी।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल (आर्थिक मामलों की समिति) की बैठक में इन कॉलेजों की स्थापना के लिए 1570 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने बताया कि इससे गुणवत्तापूर्ण नर्सिंग शिक्षा उपलब्ध होगी। पहले से चल रहे मेडिकल कॉलेजों के साथ इनकी स्थापना से नए कॉलेजों को मेडिकल कॉलेज के अस्पताल एवं अन्य संसाधनों का फायदा मिलेगा।

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि जिस राज्य में जितने ज्यादा मेडिकल कॉलेज हैं, उतने ही नर्सिंग कॉलेज उसे मिलेंगे। जैसे यूपी को 27, राजस्थान को 23, बिहार को आठ एवं झारखंड को पांच नर्सिंग कॉलेज मिलेंगे।