पीसीएस-2022 : दहेज के पैसे से पढ़ाई की जिद..अफसर बन गई बेटी



दहेज के पैसे से पढ़ाई की जिद… अफसर बन गई बेटी

रायबरेली। किसान परिवार की बेटी कीर्तिका सिंह पीसीएस-2022 में डिप्टी एसपी चयनित हुई हैं। उनकी कामयाबी एक मिसाल है। पहली शादी टूटी तो परिवारवाले दूसरी शादी कराना चाहते थे। कीर्तिका ने कहा, शादी व दहेज में जो खर्च करेंगे, वह मेरी पढ़ाई- लिखाई पर खर्च कर दो। माता-पिता ने बात मान ली तो कीर्तिका ने भी साबित कर दिखाया कि किसी भी परिस्थिति में लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।