पीसीएस-2022 : मां के अंतिम संस्कार के बाद साक्षात्कार, बनीं डीपीआरओ DPRO



अंबेडकरनगर। अकबरपुर की श्रेया उपाध्याय पीसीएस में जिला पंचायतीराज अधिकारी (डीपीआरओ) चयनित हुई हैं। साक्षात्कार से एक दिन पहले उनकी मां की मौत हो गई थी। मां उन्हें अफसर के रूप में देखना चाहती थीं। उनकी इच्छा से श्रेया को इतना हौसला मिला कि वह मां के अंतिम संस्कार के अगले दिन साक्षात्कार देने पहुंच गई। श्रेया ने अपनी कामयाबी का श्रेय मां को दिया है।